• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. After the expansion in the cabinet, the first meeting started, many important decisions can be taken
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (17:59 IST)

मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद पहली बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

मोदी सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रियों के शपथ और मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद आज पीएम मोदी पहले कैबिनेट और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आज शाम 5 बजे से नए और पुराने कैबिनेट मंत्रियों की पहली बैठक होगी। यह बैठक वर्चुअली हो रही है और इसमें 30 मंत्री शामिल है। इस बैठक के बाद शाम 7 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।

माना जा रहा है कि, बैठक में कई अहम और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सातवें वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और डीआर का लाभ आज कैबिनेट बैठक में बहाल किया जा सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि, एलआईसी का आईपीओ लाने पर फैसला लिया जा सकता है। साथ ही करीब 23 हजार करोड़ रुपए के कोविड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के दूसरे फेज को मंजूरी दी जा सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार शाम को हुआ था। कुल 36 नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू समेत सात पूर्व राज्य मंत्रियों का कैबिनेट स्तर पर प्रमोशन किया गया। कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई और अब मोदी कैबिनेट में कुल 77 मंत्री हो गए हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि, मंत्रियों को कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई है जिनमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडे़कर और रमेश पोखरियाल निशंक जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
मंत्री पदों के लिए 'मानव संसाधन' देने वाली शिवसेना, राकांपा का शुक्रिया अदा करे भाजपा : संजय राउत