मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. after manipur people stripped and thrashed the girl in bihar begusarai
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जुलाई 2023 (12:28 IST)

मणिपुर और बंगाल के बाद बिहार भी शर्मसार, लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा

bihar
Bihar News : मणिपुर और बंगाल के बाद बिहार में भी शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। बिहार के बेगूसराय में एक नाबालिग लड़की और पुरुष के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद 3 व्यक्तियों ने निवस्त्र कर उनकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
वायरल वीडियो में तीन व्यक्ति नाबालिग लड़की और पुरुष की पिटाई करते और उनको निर्वस्त्र करते दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे पुरुष की पहचान एक संगीत शिक्षक के तौर पर की गई है जिसकी आयु 40 से 50 के बीच है।
 
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर हमने संगीत शिक्षक को गिरफ्तार किया है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67बी और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाबालिग और आरोपी की पिटाई करने वाले तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि घटना गत गुरुवार की है।
 
कुमार ने कहा कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और घटनास्थल से मिले दो व्यक्तियों के कपड़ों और अन्य सामान को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
 
उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने के लिए एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी की देखरेख में जांच टीम गठित की गई है। पीड़िता की चिकित्सा जांच भी कराई जा रही है। उसका बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया जाएगा।