मणिपुर की घटना पर प्रियंका चोपड़ा का फूटा गुस्सा, बोलीं- हम सबके लिए बेहद शर्मनाक...
priyanka chopra reacts to manipur video: मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच हाल ही में एक शर्मनाक वीडियो सामने आया, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस वीडियो में कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाते हुए दिख रहे हैं। इस दिल दहलाने वाले वीडियो के सामने आने के बाद से ही हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर लिया है।
बॉलीवुड सेलेब्स भी मणिपुर की इस घटना पर अपना गु्स्सा जाहिर कर रहे हैं और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। अक्षय कुमार, उर्मिला मातोंडकर, कियारा आडवाणी, एकता कपूर और अनुपम खेर के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रियंका ने लिखा, यह एक वीडियो वायरल हो रहा... इस घिनौने क्राइम को अंजाम देने के 77 दिन बाद... कार्रवाई किए जाने से पहले तर्क? कारण? कोई फर्क नहीं पड़ता- क्या और क्यों, स्थितिजन्य या परिस्थियां से अलग हटकर हम किसी भी हाल में महिलाओं को किसी तरह के गेम का मोहरा बनने की अनुमति नहीं दे सकते।
प्रियंका ने आगे लिखा, ये हम सबके लिए बेहद शर्मनाक है और हमें अपने गुस्से को सिर्फ एक ही आवाज देने की जरूरत है कि इस घटना में तुरंत न्याय मिले। इसके साथ प्रियंका ने कुछ हैशटैग्स शेयर किए हैं जिसमें #togetherinshame और #justiceforthewomenofManipur शामिल है।
बता दें कि मणिपुर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मणिपुर की इस घटना पर पीएम मोदी और सुप्रीम कोर्ट ने भी गुस्सा जाहिर किया है।