गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan visits amarnath temple video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (17:58 IST)

बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ पहुंचीं सारा अली खान, वीडियो वायरल

बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ पहुंचीं सारा अली खान, वीडियो वायरल | sara ali khan visits amarnath temple video goes viral
sara ali khan amarnath yatra: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर मंदिरों में पूजा-पाठ करते हुए नजर आती हैं। इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है। सारा भवगान शंकर की भक्त हैं। हाल ही में वह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। अब सारा सावन के महीने में अमरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं।
 
सोशल मीडिया पर सारा अली खान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पैदल डंडे के सहारे बाबा अमरनाथ की गुफा की तरफ चढ़ाई करती दिख रही हैं। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा है। सारा अली खान ब्लू कलर की जैकेट और मैचिंग पैंट पहनें नजर आ रही हैं, इसी के साथ उन्होंने अपनी गर्दन में एक लाल चुन्नी बांधी हुई है। 
 
वीडियो में सारा के माथे पर तिलक लगा हुआ भी नजर आ रहा है। सारा अली खान के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 
 
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आई थीं। अब वह अनुराग बसु की फिल्म मेट्री इन डिनो में नजर आएंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' की पहली झलक आई सामने, यह होगा फिल्म का नाम