गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. After Anantnag, now 3 terrorists killed in Baramulla
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (21:35 IST)

पाक सेना ने दिया आतंकियों को कवर फायर, बारामुला में 3 आतंकी ढेर, अनंतनाग में चौथे दिन भी ऑपरेशन

पाक सेना ने दिया आतंकियों को कवर फायर, बारामुला में 3 आतंकी ढेर, अनंतनाग में चौथे दिन भी ऑपरेशन - After Anantnag, now 3 terrorists killed in Baramulla
Baramulla encounter: अनंतनाग (Anantnag) के बाद अब बारामुला में सैनिकों ने घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए 3 आतंकियों को मार डाला। 2 शव मिल चुके हैं, पर तीसरे का शव प्राप्‍त करने में मशक्‍कत इसलिए करनी पड़ रही है, क्‍योंकि पाक सेना (Pak Army) भी कवर फायर देते हुए गोलियां बरसा रही थीं। इस बीच अनंतनाग में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी रही जबकि नॉर्दर्न कमान (Northern Command) के कमांडर भी अब कोकरनाग के मैदान में उतर चुके हैं।
 
मिलने वाले समाचारों के अनुसार बारामुला में यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर चल रही है। आतंकियों ने भागने की कोशिश की थी इसलिए उन्होंने फायरिंग की, वहीं अभी भी 2 आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। सेना कहती है कि ये सभी उस पार से एलओसी को पार करने का प्रयास कर रहे थे। यह मुठभेड़ अग्रिम गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है। यहां घना जंगल, नाला और कुछ खाली घर भी हैं।
 
इस बीच दूसरी ओर अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान पूरी सतर्कता के साथ मैदान में डटे हुए हैं। घने जंगल और पहाड़ी के बीच के संदिग्ध ठिकाने पर आतंकियों की खोजबीन के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। कुछ देर रुक-रुककर दोनों ओर से गोलीबारी भी हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी एक पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में छिपे हुए हैं।
 
अनंतनाग में चौथे दिन भी अभियान : अनंतनाग के घने जंगलों से आतंकवादियों को बाहर निकालने का अभियान चौथे दिन भी जारी है। बुधवार को मुठभेड़ में 4 सुरक्षा बलों के जवानों को मारने वाले आतंकियों को ट्रैक करने और उन्हें बेअसर करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। बता दें कि बुधवार को आतंकवादियों ने 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और 1 सैनिक की हत्या कर दी।
 
इस जंग में उच्च तीव्रता वाले ऑपरेशनों में भारतीय सेना बल सटीक आग के उच्‍च प्रभाव के साथ-साथ निगरानी और गोलाबारी के वितरण के लिए उच्‍च तकनीक वाले उपकरणों उपयोग कर रही है। सेना की उत्‍तरी कमान ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, सेना कमांडर, उत्तरी कमान ने अनंतनाग के कोकेरनाग वन क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा की है।
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भोपाल में 'इंडिया' गठबंधन की रैली रद्द, मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया यह कारण...