• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ad controversy, Red label tea again trolled on twitter
Written By
Last Updated : रविवार, 1 सितम्बर 2019 (11:35 IST)

विज्ञापन पर बवाल, ट्विटर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट रेड लेबल

विज्ञापन पर बवाल, ट्विटर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट रेड लेबल - ad controversy, Red label tea again trolled on twitter
देश की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के चाय ब्रांड ब्रुक बॉन्ड रेड लेबल के एक विज्ञापन पर कई तरह की आपत्तियां आई हैं। देखते ही देखते सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बॉयकॉट रेड लेबल हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इससे पहले मार्च में भी इस कंपनी के एक विज्ञापन पर जमकर बवाल मचा था।
 
हाल में जारी हुए रेड लेबल चाय के इस विज्ञापन में फिर एक बार हिन्दू समाज को भाईचारा या सर्वधर्म समभाव सिखाने का प्रयास किया गया है।
 
एक यूजर ने ट्वीट किया, हिंदुस्तान यूनिलीवर यह एक विदेशी कंपनी है, जिसका एजेंडा वैश्विक स्तर पर हिन्दुओं की छवि बिगाडना। होली के समय -  सर्फ एक्सेल एडवरटाइज और गणेशोत्सव के समय - रेड लेबल एडवरटाइज। उन्होंने इसका विरोध करने की भी अपील की।
 
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि विज्ञापन एजेंसियां इस तरह से संवेदनशील मामले जो लोगों की भावनाओं को आहत कर सकते हैं, से इतर कॉन्सेप्ट्स क्यों नहीं लाती। रेड लेबल चाय को इस तरह की प्रमोशनल गतिविधियों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि कुंभ को लेकर ब्रूक बॉन्ड रेड लेबल ने एक विज्ञापन बनाया था जिसमें पिता-पुत्र की कहानी बताई गई थी। विज्ञापन में दिखाया गया था कि एक पुत्र अपने पिता को लेकर कुंभ में जाता है और उन्हें वहां छोड़ कर आने की कोशिश करता है, हालांकि बाद में उसे अपनी गलती का आभास होता है और वह फिर अपने पिता को साथ लेता है। इस विज्ञापन के प्रचार को लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से जो ट्वीट किया गया, उसके कारण विवाद और बढ़ गया।
ये भी पढ़ें
आरिफ मोहम्मद खान होंगे केरल के राज्यपाल, 33 साल पहले बने थे मुस्लिम महिलाओं की आवाज