• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP's chief whip Dilip Pandey hinted at not getting ticket
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (16:32 IST)

Delhi Assembly Election: आप के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने टिकट नहीं मिलने का दिया संकेत

delhi
Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly)  में पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने शुक्रवार को संकेत दिया कि आगामी चुनाव में उन्हें तिमारपुर सीट से टिकट संभवत: नहीं मिलेगा। पांडे ने कहा कि अब उनके लिए कुछ और करने का समय आ गया है।ALSO READ: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल की बदली रणनीति ने बीजेपी को चौंकाया
 
अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे : तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र से कोई भी चुनाव लड़े, केवल अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे और लोग यह सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में शाहदरा से आप विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने केजरीवाल को एक पत्र लिखकर अपनी बढ़ती हुई उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं।ALSO READ: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली
 
आप के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब समय है कि आम आदमी पार्टी में ही रहकर कुछ और करने का। तिमारपुर विधानसभा में चुनाव जो भी लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवालजी ही बनेंगे और हम सभी दिल्ली वाले मिलकर यह सुनिश्चित भी करेंगे।
 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं पांडे : सिंगापुर में रहने वाले पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर पांडे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में शामिल होने के लिए भारत वापस आए और बाद में अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी बनाने के बाद वे आप के प्रमुख नेताओं में से एक बन गए। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्वांचली नेता पांडे ने 2019 में पार्टी के टिकट पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनोज तिवारी से हार गए थे।
 
पांडे ने कहा कि राजनीति में होने का उनको एकमात्र संतोष यह है कि आप सरकार ने बड़ी संख्या में आम आदमी और गरीब लोगों का जीवन आसान बना दिया है और कई बच्चों के लिए बेहतर जीवन की संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
छतरपुर में स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या, 2 छात्रों गोली मारकर उतारा मौत के घाट