• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kalidas Kolambar became the Protem Speaker of Maharashtra Legislative Assembly
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (15:32 IST)

Maharashtra: कालिदास कोलंबकर ने ली महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ

Maharashtra: कालिदास कोलंबकर ने ली महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ - Kalidas Kolambar became the Protem Speaker of Maharashtra Legislative Assembly
Kalidas Kolambar: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambar) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के 'प्रोटेम स्पीकर' (Pro tem Speaker) के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र विधानसभा का 3 दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले कोलंबकर ने शपथ ली। 9 बार विधायक रहे कोलंबकर को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने दक्षिण मुंबई में राजभवन में शपथ दिलाई।ALSO READ: Devendra Fadnavis तीसरी बार बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, इन चुनौतियों का कैसे करेंगे सामना
 
कोलंबकर नए सदन में सबसे वरिष्ठ विधायक : कोलंबकर नए सदन में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुंबई की वडाला सीट से जीत हासिल की थी। 'प्रोटेम स्पीकर' के रूप में वे 288 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे और विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करेंगे।ALSO READ: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की प्रेशर पॉलिटिक्स असल वजह
 
7 दिसंबर से 3 दिवसीय विशेष सत्र : कोलंबकर मुंबई में 7 दिसंबर से शुरू हो रहे 15वीं विधानसभा के 3 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 9 दिसंबर को होगा जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक मौजूद थीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta