• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Interest rates on foreign currency deposits increased
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (13:04 IST)

RBI ने विदेशी मुद्रा जमा पर बढ़ाईं ब्याज दरें, गवर्नर दास ने की घोषणा

Shaktikanta Das, Governor RBI
foreign currency deposits : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अनिवासी भारतीयों की विदेशी मुद्रा जमाओं पर ब्याज दर सीमा बढ़ाने का शुक्रवार को ऐलान किया। इस कदम का उद्देश्य रुपए पर दबाव के बीच पूंजी प्रवाह को बढ़ाना है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने चालू वित्त वर्ष के लिए 5वीं द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि विदेशी मुद्रा अनिवासी बैंक जमा यानी एफसीएनआर (बी) जमा पर ब्याज दर की सीमा को अवधि के हिसाब से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
 
रुपया डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा : केंद्रीय बैंक ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब रुपया डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है। रुपया मौजूदा सप्ताह में ही अब तक सबसे निचले स्तर 84.75 प्रति डॉलर तक आ गया था। रिजर्व बैंक रुपए की अस्थिरता को नियंत्रित करने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग करता दिख रहा है। इसी क्रम में आरबीआई ने अनिवासी भारतीयों की विदेशी मुद्रा जमा पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है।ALSO READ: RBI ने लगातार 11वीं बार भी नहीं बदली रेपो दर, क्या है मौद्रिक नीति में खास?
 
शुक्रवार से बैंकों को अब 1 से लेकर 3 वर्ष से कम अवधि की नई एफसीएनआर (बी) जमाएं अल्पकालिक वैकल्पिक संदर्भ दर (एआरआर) जमा 4 प्रतिशत दर पर जुटाने की अनुमति दे दी गई है जबकि पहले यह 2.50 प्रतिशत थी। इसी तरह 3 से 5 वर्ष की अवधि की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर एआरआर प्लस 5 प्रतिशत ब्याज दिया जा सकता है जबकि पहले यह सीमा 3.50 प्रतिशत थी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि एफसीएनआर पर यह छूट अगले वर्ष 31 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगी।ALSO READ: RBI का बड़ा ऐलान : किसानों को बिना गारंटी मिलेगा 2 लाख तक कर्ज
 
उल्लेखनीय है कि दुनिया में विदेशों से सर्वाधिक धनप्रेषण हासिल करने वाले देश भारत ने रुपए पर आए दबाव के बीच हाल में एनआरआई जमाओं पर बेहतर पेशकश की है। दास ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से बिकवाली के दबाव से रुपए में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि उभरते बाजारों की तुलना में अस्थिरता कम रही है।
 
दास ने कहा कि आरबीआई की विनिमय दर नीति बाजारों को स्तर निर्धारित करने देने के लिए सुसंगत रही है। विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग अनुचित अस्थिरता को कम करने, बाजार का विश्वास बनाए रखने और समग्र वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए विवेकपूर्ण तरीके से किया जाता है। इस बीच दास ने 'भारत कनेक्ट' के साथ जुड़ाव के जरिए विदेशी मुद्रा-खुदरा मंच की पहुंच को बढ़ाने की भी घोषणा की।ALSO READ: RBI की मौद्रिक नीति से पहले शेयर बाजार में रहा उतार चढ़ाव, सेंसेक्स 75 और निफ्टी 25 अंक फिसला
 
उन्होंने कहा कि व्यक्तियों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए विदेशी मुद्रा के मूल्य निर्धारण में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के इरादे से भारतीय समाशोधन निगम लिमिटेड (सीसीआईएल) ने 2019 में एफएक्स-रिटेल मंच पेश किया था। फिलहाल यह मंच एक इंटरनेट-आधारित ऐप के जरिए सुलभ है लेकिन अब इसे एनपीसीआई भारत कनेक्ट द्वारा संचालित भारत कनेक्ट (पूर्व में भारत बिल भुगतान प्रणाली) के साथ जोड़ने का प्रस्ताव है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ये है साल 2025 में जनवरी से दिसंबर तक लंबी छुट्टियों का पूरा शेड्यूल, घूमने और आराम के लिए अभी से कर लें प्लानिंग