• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI Governor Shaktikanta Das became the top central banker for the second consecutive year
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 21 अगस्त 2024 (09:27 IST)

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास फिर बने टॉप बैंकर, लगातार दूसरे साल शीर्ष पर

RBI Governor Shaktikanta Das
RBI Governor Shaktikanta Das : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका की ‘ग्लोबल फाइनेंस’ पत्रिका ने लगातार दूसरे साल वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है।
आरबीआई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लगातार दूसरे साल आरबीआई गवर्नर दास को ‘ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024’ में ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है। दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है।
ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने बयान में कहा कि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए श्रेणी ‘ए’ से ‘एफ’ के पैमाने पर रेटिंग दी गई। यहां ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है, जबकि ‘एफ’ पूरी तरह से विफलता को दर्शाता है।
डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन, भारत के शक्तिकांत दास और स्विटजरलैंड के थॉमस जॉर्डन को केंद्रीय बैंकरों की ‘ए प्लस’ श्रेणी में स्थान दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कमला हैरिस को चुनें अगला राष्ट्रपति, बर्नी सैंडर्स ने अमेरिकियों से की अपील