शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UPI account can be used by many people
Last Updated : शनिवार, 10 अगस्त 2024 (11:17 IST)

अब एक ही UPI अकाउंट का कई लोग कर पाएंगे उपयोग, RBI ने दी सुविधा

अब एक ही UPI अकाउंट का कई लोग कर पाएंगे उपयोग, RBI ने दी सुविधा - UPI account can be used by many people
UPI account: अभी तक तो हम यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) का उपयोग आप और हम निजी तौर पर ही करते हैं तथा किसी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल उसकी इजाजत से कोई दूसरा तो कर सकता है लेकिन यूपीआई के साथ ऐसा नहीं था। लेकिन अब ऐसा हो सकेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डेलिगेट्स पेमेंट्स (Delegated Payments) को लेकर सुझाव दिया है जिसके बाद आपके यूपीआई अकाउंट से कोई और भी पैसे खर्च कर सकेगा और पेमेंट कर सकेगा।

 
यूपीआई डेलिगेट्स पेमेंट्स के बारे में जानें : वास्तव में यह एक नई सुविधा है जिसके तहत किसी अन्य के यूपीआई अकाउंट को कोई और मैनेज कर सकेगा। यह ठीक वैसा है कि आपने किसी अन्य को अपने सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस दे दिया हो। बहुत ही आसान शब्दों में कहें तो आपके यूपीआई अकाउंट का मास्टर एक्सेस आपके पास होगा और आप पेमेंट के लिए किसी और को भी अकाउंट का एक्सेस दे सकेंगे।
 
मतलब एक बैंक अकाउंट को 2 लोग इस्तेमाल कर सकेंगे। आप चाहें तो घर के किसी सदस्य या फिर किसी को भी जिसे आप चाहें एक्सेस दे सकेंगे, हालांकि इसे अभी लागू नहीं किया गया है और विस्तार से जानकारी भी नहीं दी गई है।

 
यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल आज भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में हो रहा है। इस लिस्ट में नेपाल भी शामिल है। नेपाल में हाल ही में यूपीआई मर्चेंट पेमेंट का आंकड़ा 1,00,000 को पार किया है। शहर से लेकर गांव तक में यूपीआई का खूब इस्तेमाल हो रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि रियल टाइम में लोगों को उनके ट्रांजेक्शन और बैलेंस के बारे में जानकारी मिल रही है।
 
इस नए फीचर के माध्यम से प्राथमिक ग्राहक (यानी जिनके नाम पर अकाउंट है) किसी अन्य को अपने यूपीआई अकाउंट के इस्तेमाल के लिए अधिकृत कर सकता है। इसमें बैंक अकाउंट सिंगल ही होगा, लेकिन कई लोग उससे यूपीआई ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। दूसरे उपयोगकर्ता को यूपीआई से जुड़े बैंक खाते की आवश्यकता नहीं होगी जिससे लेनदेन करना और भी आसान हो जाएगा।

Edited by: Ravindra Gupta