शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. manish sisodiya shares photo, first tea of independent morning e
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (10:22 IST)

मनीष सिसोदिया ने शेयर की फोटो, कहा आजाद सुबह की पहली चाय

मनीष सिसोदिया ने शेयर की फोटो, कहा आजाद सुबह की पहली चाय - manish sisodiya shares photo, first tea of independent morning e
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सुबह की चाय पीते हुए एक तस्वीर साझा की। इसे 17 महीने बाद एक आजाद सुबह की पहली चाय शीर्षक दिया। ALSO READ: दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आए
 
सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले के सिलसिले में लगभग 17 महीने से जेल में थे। शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने सिसोदिया को जमानत दे दी, जिसके बाद यह उनका पहला पोस्ट है।
 
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, 'आजाद सुबह की पहली चाय... 17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।

उल्लेखनीय है कि आबकारी मामले में पिछले 17 माह से जेल में बंद मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम को ही जमानत पर रिहा हुए हैं। ALSO READ: क्या है 1977 का जमानत नियम, जिसका मनीष सिसोदिया को मिला फायदा
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
अब एक ही UPI अकाउंट का कई लोग कर पाएंगे उपयोग, RBI ने दी सुविधा