• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 3 may 2025 live update
Last Updated : शनिवार, 3 मई 2025 (19:27 IST)

पहलगाम हमले के बाद उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी से मुलाकात, सुरक्षा स्थिति सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Omar Abdullah
Latest News Today Live Updates in Hindi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब 30 मिनट तक चली मीटिंग में हाल ही में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद पैदा हुई सुरक्षा स्थिति सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पल पल की जानकारी...


07:26 PM, 3rd May
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब 30 मिनट तक चली मीटिंग में हाल ही में हुए पहलगाम हमले और उसके बाद पैदा हुई सुरक्षा स्थिति सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

10:46 AM, 3rd May
 पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में निकाली गई आक्रोश रैली के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हाथापाई की घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने शनिवार को पंचायत बुलाई है। नरेश टिकैत ने आरोप लगाया कि आक्रोश रैली में हुई घटना किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए एक राजनीतिक दल द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा थी। ALSO READ: मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत से बदसलूकी, हाथापाई, जमीन पर गिरी पगड़ी

10:16 AM, 3rd May
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को गोवा में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, 'गोवा के शिरगांव में भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई। मैं शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।' गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने श्री लईराई देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की जांच की घोषणा की।

07:43 AM, 3rd May
2-3 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।

07:43 AM, 3rd May
-गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा में भगदड़ मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
-पीएम मोदी के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी रूस दौरा रद्द, 9 मई को विक्टरी डे परेड में होना था शामिल। 
ये भी पढ़ें
पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार