• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PoK should stock up on ration for two months, war with India can break out anytime
Last Updated : शुक्रवार, 2 मई 2025 (20:05 IST)

PoK वालों दो महीने का राशन जमा कर लो, कभी भी छिड़ सकती है भारत से जंग

PoK should stock up on ration for two months
भारत के एक्‍शन से पाकिस्‍तान में दहशत है। आम लोगों से लेकर पाकिस्‍तानी आर्मी तक में भारत का खौफ बना हुआ है। आलम यह है कि पाकिस्‍तानी सरकार ने PoK में रहने वाली जनता को यह आदेश दे दिया है कि वे दो महीनों का राशन जमा कर के अपने अपने घरों में रख लें। इस आदेश के पीछे तर्क यह है कि कभी भी भारत के साथ पाकिस्‍तान की जंग छिड़ सकती है। इतना ही नहीं, पीओके के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में खाद्य, दवाइयां और अन्य सभी बुनियादी आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए एक अरब रुपए का आपातकालीन कोष बनाया गया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। आम जनता से लेकर राजनेता तक हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है। पूरा देश एक सुर में भारत सरकार से आग्रह कर रहा है कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में वापस लाया जाए।

दो महीनों का अनाज जमा कर लो : रिपोर्ट आ रही है कि पाकिस्‍तान भारत के एक्‍शन की आशंका से भयंकर डरा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में स्थानीय प्रशासन ने बॉर्डर के पास रहने वालो लोगों से 2 महीने के लिए खाने-पीने की चीजों का भंडार करने का आह्वान किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने विधानसभा में कहा कि 13 निर्वाचन क्षेत्रों में दो महीने के लिए खाद्यान्न आपूर्ति का भंडारण करने के निर्देश जारी किया है।

1 अरब का आपातकालीन कोष तैयार : बता दें कि पीओके के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में खाद्य, दवाइयां और अन्य सभी बुनियादी आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए एक अरब रुपए का आपातकालीन कोष भी बनाया गया है। यह कोष बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में सड़कों के रखरखाव के लिए सरकारी और निजी मशीनरी भी तैनात की जा रही है।

1000 से अधिक ज्‍यादा मदरसे बंद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हाल ही में कहा था कि उसके पास विश्वसनीय सबूत हैं कि भारत हमले की तैयारी कर रहा है। इस डर से पाकिस्तान ने पीओके में अधिकारियों ने गुरुवार (1 मई 2025) को 10 दिनों के लिए 1000 से ज्‍यादा मदरसों को बंद कर दिया है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। इस हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों के साथ-साथ उसके पनाहगार को तबाह करने की कसम खाई है। इसी कसम से पाकिस्‍तान के सभी सूबों में दहशत का माहौल है। पाकिस्‍तान में आम से लेकर खास तक सभी घबराए हुए हैं।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल
ये भी पढ़ें
Pahalgam Attack के बाद सरकार की क्‍या है रणनीति, CWC बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया यह बयान