गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (09:55 IST)

UPSC के छात्रों का अनशन जारी

यूपीएससी
नई दिल्ली। कल के हंगामें के बाद यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा से सी-सैट हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। दिल्ली के मुखर्जी नगर में तीन छात्रों का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई आज अनशन पर बैठे छात्रों के समर्थन में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा। सुबह 10.30 बजे से एनएसयूआई प्रदर्शन शुरू होगा।

सरकार के आश्वासन के बावजूद यूपीएससी की प्री-परीक्षा नहीं टली। एडमिट कार्ड बंटने शुरू होने के बाद छात्रों का गुस्सा तेज हो गया। यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त को होगी।

शुक्रवार को UPSC परीक्षा का मुद्दा संसद में भी गूंजा। संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि UPSC से फिर बात होगी। शुक्रवार को ही राज्यसभा में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जवाब दिया था कि सरकार को हिंदी माध्यम के छात्रों का पूरा ध्यान है और तीन सदस्यों की कमेटी की रिपोर्ट के बाद सरकार इस मसले पर जरूरी कदम उठाएगी।

आश्वासन के बावजूद शुक्रवार को दिन भर सड़क से संसद तक सी-सैट को लेकर हंगामा हुआ। संसद का घेराव करने पहुंचे UPSC के छात्रों की पुलिस ने जमकर पिटाई की।

उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गुरुवार रात सिविल सेवा परीक्षार्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें कुछ वाहनों को आग लगा दी गई तथा कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आज सुबह से हिंदी भाषी छात्रों ने सीसैट पर जमकर हंगामा किया। इस मामले में 300 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया गया। (भाषा)