बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 8th India-Kyrgyz Joint Special Forces Excercise Khanjar inaugurated
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (00:33 IST)

भारत-किरगिज स्पेशल फोर्सेस का संयुक्त अभ्यास 'खंजर'

India-Kyrgyz
नई दिल्ली। भारत और किरगिज स्पेशल फोर्सेस के संयुक्त अभ्यास 'खंजर' का किरगिज गणराज्य के बिशकेक में शुभारंभ हुआ। दोनों देशों के बीच संयुक्त अभ्यास का यह 8वां अवसर है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। 
 
दो सप्ताह लंबे इस संयुक्त अभ्यास का मुख्‍य उद्देश्य ऊंचाई वाले स्थानों, पहाड़ों पर अपनी क्षमता के आकलन के साथ ही अतिवाद के खिलाफ मुकाबला करना है। किरगिज नेशनल गार्ड के कमांडर कर्नल एर्गेशोव टेलेंटबेक दोनों ही बलों की सराहना की। 
भारत-किरगिज संबंधों का स्मरण करते हुए भारतीय राजदूत आलोक ए डिमरी ने भारतीय दल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास दोनों देशों की विरासत और संबंधों को बढ़ाने के लिए एक सेतु का काम करेगा। इस अवसर परेड का आयोजन हुआ साथ ही हथियारों एवं अन्य सैन्य उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया। 
ये भी पढ़ें
100 दिन तक रह सकती है Coronavirus की दूसरी लहर