गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 6 out of 11 thermal power plants closed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (14:59 IST)

प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के 300 किमी के दायरे में 11 में से 6 ताप विद्युत संयंत्र बंद

प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के 300 किमी के दायरे में 11 में से 6 ताप विद्युत संयंत्र बंद - 6 out of 11 thermal power plants closed
नई दिल्ली। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में कोयले से चलने वाले कुछ बिजली संयंत्रों को पिछले वर्ष बंद करने से प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिली है। पिछले साल नवंबर में दिल्ली और एनसीआर में खतरनाक वायु गुणवत्ता के मद्देनजर 11 ताप विद्युत संयंत्रों में से 6 को बंद कर दिया गया था।
 
वायु गुणवत्ता के खराब श्रेणी में बने रहने के बाद इन निर्देशों को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सभी को पता है कि कोयला बहुत प्रदूषण फैलाने वाला ईंधन है। दिसंबर 2021 में दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में कोयला से चलने वाले कुछ बिजली संयंत्रों को बंद करने के साथ ही अन्य उपायों से प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिली है।
 
बीजू जनता दल के सांसद अमर पटनायक ने सवाल किया था कि क्या वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा दिसंबर 2021 में दिल्ली के आसपास कोयले से चलने वाले कुछ बिजली संयंत्रों को बंद करने से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण को कम करने में मदद मिली या नहीं?
ये भी पढ़ें
कोरोना के बीए 2.75 वैरिएंट से जम्मू कश्मीर में चिंता का माहौल