गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 40-45 Corona-infected Bangladeshis sent back from the border
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मार्च 2020 (11:07 IST)

Corona virus : 40-45 संक्रमित बांग्लादेशियों को सीमा से वापस भेजा

Corona virus : 40-45 संक्रमित बांग्लादेशियों को सीमा से वापस भेजा - 40-45 Corona-infected Bangladeshis sent back from the border
अगरतला। कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते खतरे के बीच शुक्रवार को त्रिपुरा में अखौरा चौकी के जरिए भारत आ रहे करीब 40-45 बांग्लादेशियों में बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होने जैसी समस्याएं पाए जाने के बाद उन्हें सीमा से वापस भेज दिया गया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन सभी के पास यात्रा के वैध दस्तावेज थे। पश्चिमी त्रिपुरा की जिला निगरानी अधिकारी संगीता चक्रवर्ती ने कहा, बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होने जैसी समस्याएं मिलने के बाद लगभग 40-45 बांग्लादेशियों को सीमा से वापस भेज दिया गया।

ये कोविड-19 के लक्षण हैं, इसलिए उन्हें वापस भेज दिया गया।  उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अखौरा चौकी से भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी गई, उन्हें 14 दिनों के लिए त्रिपुरा में पृथक रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के चलते टलेगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, कमलनाथ सरकार को बड़ी राहत