• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 august live updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (16:13 IST)

संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED का समन (Live)

संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED का समन (Live) - 4 august live updates
नई दिल्ली। संसद में नेशनल हेराल्ड मामले की गूंज, भाजपा में कुलदीप बिश्नोई की एंट्री, ताइवान में तनाव के बीच चीन का सैन्य अभ्यास, कोरोना वायरस, मंकीपॉक्स समेत इन खबरों पर गुरुवार, 4 अगस्त को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...

-संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED का समन, पत्रा चॉल मामले में पूछताछ के लिए बुलाया।
-शिवसेना नेता संजय राउत पात्रा चाल घोटाले से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में।
-शिवसेना मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार तक फैसला करेगा।
-संविधान पीठ को मामला भेजने पर विचार करेंगे : सुप्रीम कोर्ट
-शिंदे गुट ने कहा, हम अभी भी शिवसेना के विधायक।
-हंगामे की वजह से दोपहर 2 बजे तक लोकसभा स्थगित।
-कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सील करने पर चर्चा।
-कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया।
-कुछ ही देर में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक। नेशनल हेराल्ड दफ्तर सील करने से पार्टी नाराज।
-सदन में सरकार को घेरने का रणनीति बनेगी।
-भाजपा ने कहा- न रण होगा, न रन। सोनिया और राहुल दोनों आरोपी। ईडी की कार्रवाई पर गुस्सा क्यों?
-चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियन झाओ ने एक ट्वीट किर लिखा, 'पीएलए ने ताइवान के आसपास एक संयुक्त सैन्य अभियान शुरू किया है. चीन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की दृढ़ता से रक्षा करता है।'
-संसद में उठेगा नेशनल हेराल्ड दफ्तर सील मामला।
-सुबह 10 बजे कुलदीप बिश्नोई भाजपा में शामिल होंगे।
-उच्चतम न्यायालय आज भी करेगा शिवसेना मामले में सुनवाई।
-शिवसेना नेता संजय राउत की आज फिर कोर्ट में पेशी।
-महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को होगा शिंदे सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार, 15 मंत्री ले सकते हैं शपथ।
ये भी पढ़ें
China Taiwan Tension: पेलोसी की यात्रा के बाद भी चीन की सेना का ताइवान जलडमरूमध्य में युद्धाभ्यास जारी