गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 more arrested in money laundering case against Vivo-India and others
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (15:58 IST)

वीवो-इंडिया व अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 और गिरफ्तार

वीवो-इंडिया व अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 और गिरफ्तार - 3 more arrested in money laundering case against Vivo-India and others
money laundering case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो (Vivo) और कुछ अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के आरोप में चल रही जांच के तहत 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। हालांकि तीनों आरोपियों की पहचान तत्काल जाहिर नहीं की गई है।
 
संघीय एजेंसी ने पहले इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक (एमडी) हरिओम राय, चीनी नागरिक गुआंगवेन उर्फ ​​एंड्रयू कुआंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन गर्ग और राजन मलिक शामिल हैं और चारों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने इन लोगों के खिलाफ हाल ही में दिल्ली की एक विशेष पीएमएलए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था जिस पर अदालत ने संज्ञान लिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पिता की मौत, मां की शादी, फिर बाबा बनने गए वृन्दावन, ऐसी है मोटिवेशनल स्पीकर Vivek Bindra के संघर्ष की कहानी?