Last Modified: रायपुर ,
बुधवार, 13 फ़रवरी 2013 (15:35 IST)
2जी घोटाला, आरोपियों से मिले हैं मंत्री...
FILE
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में वकील ही नहीं बल्कि मंत्रियों की भी आरोपियों से मिलीभगत का संदेह जताते हुए उनकी भूमिका की जांच की मांग की है।
राजनाथ ने कहा कि सीबीआई के वकील की आरोपियों के साथ मिलीभगत का मामला बहुत गंभीर है उसे हटाना और उसकी जांच करना ही काफी नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में मंत्रियों और अधिकारियों की आरोपियो के साथ मिलीभगत हो सकती है इस कारण इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए।
उन्होंने हेलीकॉप्टर घोटाले के खुलासे का जिक्र करते हुए कहा कि 362 करोड़ रुपए के इस मामले का खुलासा इटली की जांच एजेंसी ने किया है।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री एंटोनी ने हालांकि मामले के खुलासे के तुरन्त बाद मामले की जांच सीबीआई को सौप दी है लेकिन बेहतर होता कि इटली की बजाय देश की एजेसी ने मामले का खुलासा किया होता।
भाजपा अध्यक्ष ने देश की जांच एजेंसियों को और प्रभावी बनाने की मांग करते हुए कहा कि यह सौदा किसी के भी कार्यकाल में हुआ हो निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
उन्होने मनमोहन सरकार को सभी मोर्चो पर विफल करार देते हुए कहा कि उसने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है। इस सरकार के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए हैं जिसको याद रखना आसान नही है। (वार्ता)