• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 22nd anniversary of dismantling of disputed structure today
Last Updated : रविवार, 6 दिसंबर 2020 (15:12 IST)

विवादित ढांचा के ध्वंस की 22वीं बरसी आज, अयोध्या सहित समस्त जिलों में हाईअलर्ट

विवादित ढांचा के ध्वंस की 22वीं बरसी आज, अयोध्या सहित समस्त जिलों में हाईअलर्ट - 22nd anniversary of dismantling of disputed structure today
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोर्ट के फैसले के बाद जहां विवादित भूमि पर राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो चुका है और कहीं न कहीं दोनों धर्म के लोगों ने कोर्ट के निर्णय को स्वीकार भी कर लिया है लेकिन अयोध्या में विवादित ढांचा के ध्वंस की 6 दिसंबर को 22वीं बरसी है।

जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले में सुरक्षाबलों को मुस्तैद से पूरे देश में तैनात दिखाई दे रहा है और जहां अयोध्या आने-जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है तो वहीं लखनऊ के साथ वाराणसी, प्रयागराज ,गोरखपुर, आगरा, बरेली, कानपुर, मेरठ व मुरादाबाद इत्यादि अन्य जिलों में भी सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।

सड़कों पर सिविल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, आरपीएफ, के साथ-साथ डॉग स्क्वायड,एटीएस तथा जल पुलिस व एसटीएफ की टीम भी तैनात हैं।रेलवे स्टेशन समेत, सभी होटल,धर्मशाला और सार्वजनिक स्थलों पर सादे वर्दी में पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आ रहे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में एकदम से उग्र भीड़ ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था।तब से 6 दिसंबर को हिंदू पक्ष शौर्य दिवस तो मुस्लिम पक्ष यौमे गम के रूप में मनाते आ रहे हैं। इस बार माहौल यहां बदला हुआ है और अयोध्या के साथ-साथ अन्य जिलों में भी एकता और भाईचारा देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें
COVID-19 in World : दुनियाभर में Corona से 6.64 करोड़ लोग संक्रमित, 15.28 लाख से अधिक की मौत