गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2019-like suicide attack averted in Pulwama
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (11:36 IST)

पुलवामा में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, विस्फोटकों से भरी कार को उड़ाया

पुलवामा में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, विस्फोटकों से भरी कार को उड़ाया - 2019-like suicide attack averted in Pulwama
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एक कार में मौजूद विस्फोटक का पता लगाकर  IED विस्फोट को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने पहले इलाके को खाली कराया और फिर विस्फोटक लगी इस कार को उड़ा दिया।
कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'समय पर मिली जानकारी तथा पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की कोशिश की वजह से एक कार से आईईडी विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया गया।'

पुलिस कुछ ही देर में इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी। इस बीच NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी को मामले की पूरी जानकारी दी है।
 
सूत्रों के अनुसार एक सफेद रंग की निजी कार को सुरक्षाबलों ने एक जांच चौकी पर रोका लेकिन चालक तेजी से निकल गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार पर कुछ गोलियां चलाई।
 
पुलवामा जिले के राजपोरा में आयनगुंड गांव में एक सड़क किनारे यह सैंट्रो कार लावारिस अवस्था में मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से अभियान छेड़ कर बम स्क्वाड की मदद से इस आईईडी को नष्ट कर दिया।
 
 
अधिकारियों का कहना था कि आईईडी को कार से अलग न कर पाने की स्थिति में ही इसे कार के साथ ही विस्फोट कर उड़ा देना पड़ा जिस कारण कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल इसके प्रति कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई है की आईईडी में कितना विस्फोटक लगा था।
ये भी पढ़ें
Corona virus : देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,531 हुई, संक्रमण के मामले बढ़कर 1.58 लाख हुए