गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 16 thousand people committed suicide due to bankruptcy and 9140 people due to unemployment
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (18:19 IST)

बेरोजगारी और कर्ज के चलते 3 साल में 26 हजार लोगों ने दे दी जान, केंद्र सरकार ने संसद में बताया

बेरोजगारी और कर्ज के चलते 3 साल में 26 हजार लोगों ने दे दी जान, केंद्र सरकार ने संसद में बताया - 16 thousand people committed suicide due to bankruptcy and 9140 people due to unemployment
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16 हजार से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली जबकि 9140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दे दी।

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी।

उन्होंने कहा कि 2020 में 3,548 लोगों ने जबकि 2019 में 2,851 और 2018 में 2,741 लोगों ने बेरोजगारी के चलते आत्महत्या की।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोरोना का इलाज करेगा ये स्प्रे, वायरस फेफड़ों तक नहीं पहुंचेगा