मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 114 million tonne gold found in Rajasthan
Written By
Last Updated :जयपुर , शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (12:17 IST)

बड़ी खबर, राजस्थान में खजाना, मिला 11.48 करोड़ टन सोना

बड़ी खबर, राजस्थान में खजाना, मिला 11.48 करोड़ टन सोना - 114 million tonne gold found in Rajasthan
फाइल फोटो
जयपुर। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर और बांसवाडा जिले में 11.48 करोड़ टन के सोने के भंडार का पता लगाया जा चुका है।
 
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक एन कुटुम्बा राव ने बताया कि राजस्थान में सोने की खोज में नई संभावनाएं सामने आई हैं, उदयपुर और बांसवाडा जिले के भूकिया डगोचा में सोने के भंडार मिले हैं।
 
उन्होंने बताया कि राजस्थान में 35.65 करोड़ टन के सीसा जस्ता के संसाधन राजपुरा दरीबा खनिज पट्टी में मिले हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा जिले के सलामपुरा एवं इसके आस-पास के इलाके में भी सीसा जस्ता के भंडार मिले हैं।
 
राव के अनुसार राजस्थान में वर्ष 2010 से अब तक 8.11 करोड़ टन ताम्बे के भंडार का पता लगाया जा चुका है। जिसमें तांबे का औसत स्तर 0.38 प्रतिशत है। सिरोही जिले के देवा का बेड़ा, सालियों का बेड़ा और बाड़मेर जिले के सिवाना इलाकों में अन्य खनिज की खोज की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उर्वरक खनिज पोटाश व ग्लुकोनाइट की खोज के लिए नागौर, गंगापुर (करोली) सवाई माधोपुर में उत्खनन का काम चल रहा है, इन जिलों में पोटाश एवं ग्लुकोनाइट के भंडार मिलने से भारत की उर्वरक खनिज की आयात पर निर्भरता कम होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इसराइल के साथ भारत के बेहतर संबंध, फिलीस्तीन को हो सकता है यह फायदा...