गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 111 percent increase in cyber crimes in the capital Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (14:56 IST)

NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली में 111 प्रतिशत बढ़ा साइबर क्राइम

NCRB की रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली में 111 प्रतिशत बढ़ा साइबर क्राइम - 111 percent increase in cyber crimes in the capital Delhi
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में इससे पिछले वर्ष की तुलना में साइबर अपराध में 111 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। मामले बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यौन शोषण बताया गया है। आंकड़ों के अनुसार इनमें से अधिकतर मामले ऑनलाइन धोखाधड़ी, ऑनलाइन उत्पीड़न, कामुक सामग्री के प्रकाशन आदि से जुड़े थे।
 
दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर अपराध के लिए एक अलग शाखा के साथ-साथ एक सोशल मीडिया सेंटर बनाने के बावजूद इन मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल साइबर अपराध के 356 से अधिक मामले सामने आए जिसमें से अधिकतर अपराधियों के खिलाफ कामुक सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इन अपराधों को अंजाम देने का मकसद धोखाधड़ी, यौन शोषण और जबरन वसूली करना था। शिकायत करने वालों में ज्यादातर 12 से 17 साल की उम्र की नाबालिग लड़कियां थीं।
 
पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि कोविड-19 (वैश्विक महामारी) के बाद से हम ऑनलाइन मामले अधिक दर्ज कर रहे हैं। हमने वित्तीय धोखाधड़ी और यौन शोषण के मामलों में वृद्धि देखी है। उन्होंने कहा कि हम केवल शिकायतों का ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट का भी संज्ञान लेते हैं।(भाषा)