शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Crude oil became costlier by $4 due to reduction in production
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (11:53 IST)

उत्‍पादन घटाने से क्रूड ऑइल हुआ 4 डॉलर महंगा लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अपरिवर्तित

उत्‍पादन घटाने से क्रूड ऑइल हुआ 4 डॉलर महंगा लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अपरिवर्तित - Crude oil became costlier by $4 due to reduction in production
नई दिल्‍ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मंगलवार को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल उत्‍पादक देशों के संगठन ओपेक ने चीन-अमेरिका जैसी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में ईंधन की खपत घटने पर अपने उत्‍पादन में कटौती शुरू कर दी है। इसका असर कच्‍चे तेल की आपूर्ति और उसकी कीमतों पर भी दिखना शुरू हो गया।
 
पिछले 24 घंटे में क्रूड का भाव करीब 4 डॉलर प्रति बैरल महंगा हो चुका है। इस बीच मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट भी जारी कर दिए। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मंगलवार को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 
राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। ब्रेंट क्रूड के भाव में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ा उछाल आया और इसकी कीमत 104.7 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई। इसी तरह डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी करीब 3.5 डॉलर बढ़कर 96.77 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04, पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
ये भी पढ़ें
Corona India Update: कोरोना संक्रमण के 5439 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी, ठीक होने की दर बढ़ी