गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. murder in ayodhya hanuman mandir up crime news
Written By
Last Updated : रविवार, 3 जुलाई 2022 (19:28 IST)

अयोध्या में युवक की निर्मम हत्या, गला रेतकर मौत के घाट उतारा

ayodhya
उत्तरप्रदेश में अयोध्या जिले के भुआपुर गांव में हनुमान मंदिर पर सो रहे एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या जिले के थाना कुमारगंज के भुआपुर गांव में बिजली न आने के कारण युवक पंकज शुक्ला हनुमान मंदिर में सो रहा था।

इसी बीच उसके ममेरे भाई गुल्लू मिश्रा ने ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घरेलू कलह के चलते हत्या की यह घटना हुई है। चंद घंटे के अंदर ही कुमारगंज पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक पंकज शुक्ला के ममेरे भाई ने ही हत्या की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक अमेठी जनपद का निवासी था। वह अपने नानी के यहां रहता था। पुलिस के मुताबिक मामूली विवाद के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने बताया कि ममेरे भाई गुल्लू मिश्रा ने युवक पंकज शुक्ला को एक थप्पड़ मार दिया था, उसी के बाद से यह विवाद बढ़ता गया जो हत्या में तब्दील हो गया। पुलिस ने मृतक पंकज शुक्ला के ममेरे भाई गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया।