सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Yogi lays foundation of ram mandir garbhgriha in ayodhya
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जून 2022 (12:28 IST)

सीएम योगी ने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला रखी, कहा- खत्म होगा सैकड़ों वर्ष का इंतजार

CM Yogi
अयोध्या। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में गर्भगृह की पहली शिला रखीं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों का इंतजार खत्म होगा। अब निर्माण और तेज होगा। राम मंदिर जल्द बनेगा। यह मंदिर पूरे भारत में आस्था का प्रतिक बनेगा।
 
सीएम योगी आज सुबह अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी में हनुमान जी की पूजा की। इसके बाद योगी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, यहां पर वे 40 प्रकांड विद्वानों की मौजूदगी में भगवान के गर्भगृह स्थल पर पूजन किया और गर्भगृह की पहली शिला रखी। रामलला की जन्मस्थली पर बनने वाले गर्भ गृह का आकार 20 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा होगा।

मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राम मंदिर न्यास के सदस्यों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी।
 
यह मंदिर निर्माण का तीसरा चरण है। पहले चरण में सॉइल टेस्टिंग की गई थी, दूसरे चरण में मंदिर की नींव स्थापना का काम हुआ और तीसरे चरण में आज से पत्थर रखने का काम शुरू होगा।
 
 
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया था। मंदिर की नीं का काम पूरा हो गया है। अब गर्भगृह का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।