Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
शुक्रवार, 28 अगस्त 2009 (21:27 IST)
सुरक्षा के मुद्दे पर कैसे निपटी भाजपा-पवार
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि कंधार मुद्दे पर भाजपा के निष्कासित नेता जसवंतसिंह और राजग काल में सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति के अन्य सदस्यों की ओर से किए गए खुलासे ने यह सचाई सामने ला दी कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे से पार्टी कैसे निपटी।
पवार ने कहा कि खुद के अलग पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा ने साबित कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले से निपटने की जब नौबत आती है तो वह सचमुच में अलग है।
उन्होंने कहा कि जसवंतसिंह और सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में उनके पूर्व सहयोगियों यशवंत सिन्हा, जॉर्ज फर्नांडिस और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्रा ने देश के सामने सचाई ला दी है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे से भाजपा कैसे निपटी।
पवार ने कहा कि पार्टी और उसके नेता की असलियत का खुलासा करके उन्होंने देश की महान सेवा की है।
राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि यह अब बिना किसी शक के साबित हो गया है कि तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को दस साल पहले अपहृत विमान के यात्रियों को छुड़ाने के बदले में तीन आतंकवादियों को छोड़ने के फैसले की जानकारी थी।
उन्होंने कहा कि सिर्फ केंद्रीय गृहमंत्री गिरफ्तार कैदियों की रिहाई की अनुमति दे सकता है और आडवाणी का यह कहना कि उन्हें कंधार से जुड़े फैसले की जानकारी नहीं थी, यह तथ्यों पर आधारित नहीं है।