सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत (वीडियो रिपोर्ट)
बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे एक दंपति कल रात सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सिरपुर में रहने वाला रामचंद्र सौलंकी नामक यह व्यक्ति कल रात अपनी पत्नी के साथ बाइक से हातोद के नजदीक ग्राम उजालिया से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी, जिससे रामचंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।