गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (23:37 IST)

शिवसेना-रोजेदार मामले पर क्‍या बोले आडवाणी...

लालकृष्ण आडवाणी
FILE
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शिवसेना सांसदों द्वारा यहां के महाराष्ट्र सदन में कथित तौर पर मुस्लिम रोजेदार को एक चपाती खाने को मजबूर करने की घटना को बुधवार को गलत बताया।

पिछले हफ्ते हुई इस कथित घटना पर जब उनसे टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि यह गलत है।

ऐसी खबर है कि शिवसेना सांसदों का एक समूह महाराष्ट्र का खाना नहीं परोसे जाने से नाराज था। उन्होंने कथित रूप से एक खान-पान पर्यवेक्षक जो रोजे से था, उसे एक चपाती खाने को मजबूर किया।

इस कथित घटना को लेकर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। (भाषा)