गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

यासीन मलिक बोला, आतंकी नहीं है हाफिज सईद

यासीन मलिक
नई दिल्‍ली। जेकेएलएफ नेता यासीन मलिक ने कुख्यात आतंकी हाफिज सईद का समर्थन करते हुए कहा कि भारत सरकार को सिर्फ इसलिए निशाना बना रही है क्‍योंकि वह मुसलमान है।

FILE
गौरतलब है कि सईद के साथ यासीन के भूख हड़ताल पर बैठने की घटना से भारत में हड़कंप मच गया था और भारत सरकार यासीन मलिक का पासपोर्ट भी रद्द कर सकती है।

एनडीटीवी को रावलपिंडी से दिए एक साक्षात्कार में यासीन ने कहा है कि उन्‍होंने फांसी का विरोध करने के लिए गांधी वादी तरीका अख्तियार किया था और यह एक सार्वजनिक मंच था जहां कोई आ सकता था। सईद वहां बिन बुलाए आया था।

मलिक ने कहा है कि उन्हें हाफिज सईद के साथ मिलने और स्टेज शेयर करन का कोई मलाल नहीं है। अगर सरकार चाहे तो इसके लिए मुझे जेल में भी डाल सकती है (एजेंसी)