शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्‍ली , गुरुवार, 8 अगस्त 2013 (23:15 IST)

नया मीडिया विंग बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर

सरकार
नई दिल्‍ली। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए सरकार की पहलों का प्रचार करने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय में नया मीडिया विंग बनाने के प्रस्ताव को आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि नया मीडिया विंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सरकार की संचार एवं प्रसार संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

नया मीडिया विंग बनाने का प्रस्ताव मंत्रालय द्वारा हाल ही में की गई एक पहल के आधार पर किया गया है। यह पहल प्रायोगिक थी, जिसमें यूट्यूब, फेसबुक और टि्वटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मंत्रालय ने प्रचार कार्य किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक नए विंग का नेतृत्व संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। प्रशासनिक एवं परिचालन समर्थन मंत्रालय की मीडिया यूनिट मुहैया कराएगी। नए मीडिया विंग की स्थापना और अन्य कार्यों पर 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 22.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। (भाषा)