शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अभिजीत मुखर्जी तालिबान का नया अवतार है
Written By WD

अभिजीत मुखर्जी तालिबान का नया अवतार है

राष्ट्रपति के बेटे की टिप्पणी से ट्वीटर पर बवाल

दिल्ली गैंगरेप
नई दिल्ली। दिल्ली गैंगरेप के बाद हुए इंडिया गेट और जंतर-मंतर पर हुए कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शनों पर राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि हम भी कॉलेज गए हैं और जानते हैं कि कॉलेज के बच्चे कैसे होते हैं। आजकल रात में डिस्को जाना और सुबह मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च करना फैशन हो गया है। उनकी इस टिप्पणी पर हंगामा मच गया।

आइए डालते हैं मुखर्जी की टिप्पणी के बाद ट्वीटर पर आए कमेंट्स पर एक नजर :

फिल्म एक्टर और निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा कि क्या ‍राष्ट्रपति‍ के बेटे कहना चाहते हैं कि स्टूडेंट्स को डिस्को नहीं जाना चाहिए या वे उनके ेक अप करने के खिलाफ है।

देव्येन्दु दास ने भी उनकी टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा ‍कि अभिजीत मुखर्जी तालिबान का नया अवतार है।

विकास त्रिपाठी बोले, क्या मनीष तिवारी, राहुल गांधी अभिजीत का बचाव करेंगे या राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ही सामने आना पड़ेगा।

डॉ नेहा विजय शंकर ने कहा कि अभिजीत अब अपने चेहरे पर कितनी भी डेंटिंग पेंटिंग कर लें उन्हें कोई नहीं बचा सकता।

शैलजा शर्मा ने कहा‍ कि किसी को जाकर चेक करना चाहिए कि अभिजीत मुखर्जी की शहनाज हुसैन के साथ कोई मिटिंग तो नहीं हुई।