शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Whatsapp provides new video status updating feature
Written By

Whatsapp पर डालें वीडियो स्टेटस

Whatsapp पर डालें वीडियो स्टेटस - Whatsapp provides new video status updating feature
व्हाट्सएप में आप के लिए एक नया फीचर शामिल किया जा रहा है। व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में यह नया फीचर आपको मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया फीचर आपको अपने स्टेटस में फोटो या वीडियो डालने की सुविधा देगा। यह वीडियो या फोटो 24 घंटे तक ही दिखेगा। यह इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर की तरह होगा। 


 
 
इस फीचर के इस्तेमाल के लिए एक टैब मौजूद रहेगा। इसके साथ कई तरह के एडिटिंग टूल्स में साथ में मौजूद रहेंगे। परंतु सावधानी यह रखनी है कि आप सही स्टेटस ही चुने क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक स्टेटस पोस्ट करने के बाद इसे आप मैनुअली डिलीट नहीं कर पाएंगे।  
 
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु में एयरो इंडिया का शुभारंभ