शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. top smart phone in 2014 , Motorola Moto G, Google search smart phones
Written By

2014 में टॉप सर्च रहे ये स्मार्ट फोन....

2014 में टॉप सर्च रहे ये स्मार्ट फोन.... - top smart phone in 2014 ,  Motorola Moto G, Google search smart phones
इस साल एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्मार्ट फोन बाजार में आए। इनमें कई ने अपने फीचर्स से तो कई अपनी कीमत से लोगों का दिल जीता।आइए जानते हैं कौनसे हैं स्मार्ट फोन। गूगल की सर्च लिस्ट के अनुसार ये स्मार्ट फोन भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए।  मोटोरोला के मोटो G के बारे में लोगों में उत्सुकता रही। दूसरे नंबर पर है आईफोन 6, तीसरे नंबर पर है सैमसंग गैलेक्सी S5, चौथे नंबर पर है मोटो E और पांचवे नंबर पर नोकिया X रहा।

आइए जानते हैं कौनसे हैं ये फोन साल के शुरू में लांच हुए Moto G को लेकर भारत में काफी क्रेज देखने को मिला। कम बजट का यह फोन भारतीयों मोबाइल प्रेमियों की पहली पसंद के रूप में सामने आया।  मोटोरोला मोटो जी एंड्रॉएड 4.3 पर चलता है। इसमें एंड्रॉएड 4.4 किटकैट का अपग्रेड भी है। फोन में 1290x720रिजोल्यूशन की 329 पीपीआई (पिक्सल/इंच) एचडी डिस्प्ले है। कॉर्निग गुरिल्ला ग्लास 3 में एज टू एज टेक्नोलॉजी से चैट का मजा कुछ और ही है।

अगर कैमरे की बात की जाए तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।   मोटोरोला मोटो जी में 65 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज है। यह गूगल के आमतौर पर दिए जाने वाले 50 जीबी से 15 जीबी ज्यादा है। मोटो जी में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन (कोर्नेटक्स ए7) प्रोसेसर, एड्रिनो 305 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) है।
अगले पन्ने पर, आईफोन 6 को भी सबसे ज्यादा ढूंढा गया...

एपल ने इस साल सितंबर में एक शानदार इवेंट में दो मॉडल लांच किए। पहला है आईफोन-6 और दूसरा आईफोन-6 प्लस। दोनों ही फ़ोन अब तक के आईफ़ोन्स से आकार में बड़े लेकिन पतले हैं। आईफ़ोन-6 का स्क्रीन साइज़ 4.7 इंच है। आईफ़ोन 6 प्लस 5.5 इंच का है।

आईफोन 6 की डिस्प्ले 4.7 इंच है, तो वहीं आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच की हाई-स्क्रीन रेज़ोल्यूशन के लिए 'रेटिना एचडी' टेक्नॉलॉजी वाली स्क्रीन लगी है। आईफोन 6 का वजन 129 ग्राम है तो वहीं आईफोन 6 प्लस का वजन 172 ग्राम है। इस साल कोरियन कंपनी सैमसंग ने मार्च में अपना सबसे बड़ा स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 लांच किया था। सैमसंग गलैक्सी S-5 को खास मटैरियल से बनाया है। सैमसंग एस 5 में 5.1 इंच की मल्टीटच स्क्रीन ज्यादा ब्राइट, शॉर्प और क्लियर डिसप्ले व्यू देती है।

सैमसंग गैलेक्सी  S5 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। सैमसंग एस 5 में 2800 एमएएच पॉवरफुल बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी S5 में 2.5 गीगाहर्ट्‍ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर। 2 GB की रैम के अलावा 32 GB की इंटरनल मेमोरी भी है।
अगले पन्ने पर, मोटो ई में भी है कुछ खास...

मोटरोला ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन MotoE को इस साल मई में लॉन्च किया था। यह फोन अब तक का बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन साबित हुआ था। फोन की कीमत लगभग 6999 रुपए है। 1 जीबी की रैम और फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किट-कैट है।

इस फोन में जो सबसे बड़ी खूब है वह है यह इस रेंज का पहला फोन है जो वॉटर रेसिस्टेंट है साथ ही स्मच-प्रूफ भी है। फोन का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्‍ज है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। माइक्रोएसडी कार्ड पोर्ट है, साथ ही इस फोन की सबसे दिलचस्प बात है कि ये फोन 2G और 3G दोनों है।
 अगले पन्ने पर, नोकिया के फोन्स में भी है दम...

कभी भारत में मोबाइल फोन का मतलब नोकिया होता था, लेकिन सैमसंग और चाइनीज और भारतीय गैजेट्‍स कंपनियों के बाजार में कदम रखने के बाद नोकिया के फोन की ब्रिकी पर असर होने लगा।

विंडोज फोन की नंबर वन कंपनी नोकिया ने इस साल फरवरी में एंड्रॉयड फोन की दुनियी में भी एंट्री कर ली। नोकिया ने एंड्रॉयड फोन नेकिया x सीरीज की पहला फोन लांच किया। एंड्रॉयड फोन की दुनियी में नोकिया की पहली कोशिश थी। फोन में 4 इंच का डिस्प्ले तो XL में 5 इंच का डिस्प्ले है। 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।