मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. POCO M2 Reloaded with FHD+ display launched in India, priced under Rs 10,000
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (16:13 IST)

POCO M2 का नया वर्जन Poco M2 Reloaded भारत में हुआ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

POCO M2 का नया वर्जन Poco M2 Reloaded भारत में हुआ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स - POCO M2 Reloaded with FHD+ display launched in India, priced under Rs 10,000
Poco M2 Reloaded को भारत में लांच कर किया गया। यह स्मार्टफोन Poco M2 का नया वर्जन है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मीडियाटेक जी80 चिपसेट, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और एक बड़ी बैटरी जैसी खूबियां स्मार्टफोन में दी गई हैं। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

Poco M2 Reloaded दो रंगों मॉस्टली ब्लू और ग्रेइश ब्लैक ऑप्शन में लांच किया गया है। Poco M2 Reloaded के सिंगल कॉन्फिग्रेशन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है।  पोको एम2 रीलोडेड में सेंसर में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर सेंसर शामिल हैं। 
ये हैं फीचर्स : डुअल-सिम (नैनो) पोको एम2 रीलोडेड एंड्रॉयड 10 पर आधारित पोको के MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल)आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, इसके साथ आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1500:1, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 2.5डी ग्लास आदि फीचर्स दिए गए हैं। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है।  माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
 
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर और अंत में एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
 
POCO M2 Reloaded फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है। इसमें आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी। वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, 4जी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
ICMR का बड़ा बयान, 2 बार म्यूटेशन कर चुके कोरोनावायरस के प्रकार को भी बेअसर करती है कोवैक्सीन