शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. poco m2 launched in india with 5000mah battery and 5 camera know price and specifications
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (16:45 IST)

5 कैमरों और 5000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ POCO M2, जानिए फीचर्स

5 कैमरों और 5000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ POCO M2, जानिए फीचर्स - poco m2 launched in india with 5000mah battery and 5 camera know price and specifications
Poco M2 : एक वर्चुअल इवेंट के जरिए Poco M2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। POCO M2 में क्ववॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि अन्य कैमरा 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। माइक्रो फोटोग्राफी के लिए 5MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है।

फ्रंट कैमरा सेंसर वाटरड्रॉप नॉच में रखा गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार बैटरी पैक के साथ फोन को 2 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

पोको एम2 दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है। पहला 6 जीबी + 64 जीबी और दूसरा 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट।  बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है। फोन को पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड रंग के ऑप्शन में पेश किया गया है। यह 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन सेल के जरिए खरीदा जा सकेगा।
डुअल-सिम (नैनो) पोको एम2, एंड्रॉयड 10 पर आधारित पोको के MIUI स्किन पर चलता है और इसे जल्द ही MIUI 12 दिया जाएगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Poco M2 मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट पर काम करता है, जो माली जी52 जीपीयू और 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल वीओएलटीई सपोर्ट, 4जी, ब्लूटूथ 5.0, आईआर ब्लास्टर, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा Coronavirus टेस्ट