गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. samsung galaxy a42 5g galaxy tab a7 price specifications details
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (16:33 IST)

Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन A42 और Galaxy Tab A7 लांच, जानिए फीचर्स

Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन A42 और Galaxy Tab A7 लांच, जानिए फीचर्स - samsung galaxy a42 5g galaxy tab a7 price specifications details
2 सितंबर को Samsung ने अपने वर्चुअल इवेंट ‘Life Unstoppable’ में Samsung Galaxy A42 5G स्‍मार्टफोन और Galaxy Tab A7 को डिस्प्ले किया था। अब सैमसंग ने अपने सबसे सस्‍ते 5G फोन Galaxy A42 5G और Galaxy Tab A7 की कीमत का खुलासा कर दिया है। Samsung Galaxy A42 5G Price (गैलेक्‍सी A42 5G की कीमत) Galaxy A42 5G की कीमत 369 यूरो (करीब 32,000 रुपए) है। यह सैमसंग का अभी तक सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है।
जर्मनी में इस वर्ष नवंबर में इसकी बिक्री शुरू होगी। हालांकि अन्य देशों में कंपनी इसे कब लांच करेगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। फीचर्स की बात करें Samsung Galaxy A42 5G स्‍मार्टफोन में 6.6-इंच सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी।

प्रोसेसर जानकारी अभी कंपनी ने शेयर नहीं की है। सैमसंग के इस सस्‍ते 5जी फोन में पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के तीन अन्‍य सेंसर होंगे। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आएगा।  
Samsung Galaxy Tab A7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। बेहतर साउंड के लिए इस टैब में डॉल्बी एटमस स्पीकर हैं। यह मेटैलिक फिनिश और 80 पर्सेंट स्‍क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ आता है। गैलेक्‍सी टैब 7ए में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है।
टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 7040mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy Tab A7 के वाई-फाई ओनली मॉडल का दाम 233 यूरो (लगभग 20,000 रुपए) है। इसके LTE मॉडल की कीमत 282 यूरो (करीब 24500 रुपए) है।
ये भी पढ़ें
अरुणाचल में 33 सुरक्षाकर्मियों समेत 201 लोग Corona से संक्रमित