मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung galaxy z fold 2 launched know price and specifications
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (16:37 IST)

Samsung Galaxy Z Fold 2 लांच, कंपनी का तीसरा फोल्डेबल फोन, ये हैं खूबियां

Samsung Galaxy Z Fold 2 लांच, कंपनी का तीसरा फोल्डेबल फोन, ये हैं खूबियां - Samsung galaxy z fold 2 launched know price and specifications
Samsung galaxy z fold 2 : सैमसंग (Samsung) ने अपना तीसरा फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 का लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 पार्ट 2 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। Samsung Galaxy Z Fold 2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है। गैलेक्सी जेड फोल्ड2 मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रांज कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन है। इसकी मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच की है। कंपनी के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मेन स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी अपग्रेड है। यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 256 जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है।
कैमरे की बात करें तो नए स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है और रियर कैमरे में तीन सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरों में 12एमपी अल्ट्रा वाइड, 12एमपी वाइड एंगल और 12एमपी टेलीफोटो कैमरा है, जिसके साथ 10x जूम अवलेबल है। 
 
स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी है, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380 एमएएच) तुलना में काफी दमदार है। यह फोन दुनियाभर के 40 बाजारों में उपलब्ध होगा, जिसमें अमेरिका और साउथ कोरिया प्रमुख हैं। यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा, इसे लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। अमेरिका में यह फोन 1,999 डॉलर यानी लगभग 1,48,300 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें
पहलवान विनेश फोगाट Corona से उबरीं, परीक्षण में 2 बार नेगेटिव