Nokia 5.3 और Nokia C3 हुए लांच, जानिए खास फीचर्स
एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 5.3 और Nokia C3 को भारत में लांच कर दिया। नोकिया 5.3 की घोषणा मार्च में हुई थी, जबकि Nokia C3 को इस महीने की शुरुआत में चीन में लांच किया गया था। जानिए दोनों स्मार्टफोन के खास फीचर्स-
Nokia 5.3 : स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर चलता है। इसमें 6.55-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर है। फोन में 64 जीबी तक स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
नोकिया के इस नए फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अतिरिक्त 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर कैमरा सेटअप में शामिल हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज पर यह बैटरी 22 घंटे तक का टॉकटाइम और 18 दिन तक का स्टैंडबाय देती है।
Nokia C3 : यह स्मार्टफोन भी एंड्रायड 10 पर चलता है। इसमें 5.99-इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस एंट्री लेवल फोन में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ सिर्फ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
नोकिया के इस फोन में 32 जीबी तक स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 3,040mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
कीमत
Nokia 5.3 दो वेरियंट में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। फोन के 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB+64GB वेरियंट की 15,499 रुपए है। फोन सेयान, सैंड और चारकोल कलर ऑप्शन में मिलेगा। नोकिया के इस नए फोन की बिक्री सितंबर में शुरू होगी। फोन की प्री बुकिंग 25 अगस्त शुरू हो गई है।
Nokia C3 को 2GB+16GB और 3GB+32GB वेरियंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 7,499 रुपए और 8,999 रुपए है। स्मार्टफोन नॉर्डिक ब्लू और सैंड कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसकी बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी जबकि प्री-बुकिंग 1 सितंबर से होगी।