शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Female wrestler Vinesh Phogat has recovered from Corona infection
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (16:45 IST)

पहलवान विनेश फोगाट Corona से उबरीं, परीक्षण में 2 बार नेगेटिव

पहलवान विनेश फोगाट Corona से उबरीं, परीक्षण में 2 बार नेगेटिव - Female wrestler Vinesh Phogat has recovered from Corona infection
नई दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से उबर गई हैं और 2 बार उनका परीक्षण नेगेटिव आया है। यह स्टार महिला पहलवान हालांकि एहतियात के तौर पर पृथकवास में ही रहेंगी। चौबीस साल की विनेश 'खेल रत्न' पुरस्कार नहीं ले पाई थीं, क्योंकि 29 अगस्त को होने वाले ऑनलाइन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले वे पॉजिटिव पाई गई थीं।

विनेश ने ट्वीट किया, मेरा कल (मंगलवार को) दूसरा कोविड-19 परीक्षण हुआ और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा नतीजा नेगेटिव आया है।टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश ने कहा कि वे कुछ और समय के लिए पृथकवास में रहने को प्राथमिकता देंगी।

उन्होंने कहा, यह शानदार खबर है लेकिन एहतियाती तौर पर मैं पृथकवास में रहूंगी। प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। विनेश के निजी कोच वोलेर एकोस अब भी बेल्जियम में हैं और वे ओम प्रकाश दाहिया के साथ ट्रेनिंग कर रही थीं। दाहिया भी पॉजिटिव पाए गए हैं और संभवत: ट्रेनिंग के दौरान संक्रमित हुए।

ओम प्रकाश को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया था और वे भी 29 अगस्त को यह सम्मान हासिल नहीं कर सके थे। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को लखनऊ में होने वाले महिलाओं के राष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर को कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित करने को बाध्य होना पड़ा था। शिविर एक सितंबर से शुरू होना था।पुरुष शिविर हालांकि सोनीपत में तय समय से शुरू हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोच जस्टिन लैंगर बोले- ऑस्ट्रेलिया ने फिर वही सम्मान हासिल कर लिया...