गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Worst fears come true, Vinesh bids for postponement of Olympics
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (20:30 IST)

सबसे बुरा डर सच हो गया, ओलंपिक स्थगित होने पर बोली विनेश

सबसे बुरा डर सच हो गया, ओलंपिक स्थगित होने पर बोली विनेश - Worst fears come true, Vinesh bids for postponement of Olympics
नई दिल्ली। भारत की पदक की दावेदार कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक का स्थगित होना उनका ‘सबसे बुरा सपना’ था और आगे का लंबा इंतजार इन खेलों में भाग लेने से अधिक कड़ा होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया है और जब विनेश को इसका पता चला तो वह निराशा में डूब गई।

विनेश ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘यह किसी भी खिलाड़ी का सबसे बुरा सपना होता है और यह सच साबित हुआ। सभी जानते हैं कि ओलंपिक में खेलना एक खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल चुनौती होती है लेकिन अब इस स्तर पर मौके का इंतजार करना उससे भी कड़ा है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में नहीं जानती कि अभी क्या कहना है लेकिन मेरे अंदर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।’