मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. oppo f17 pro goes on sale in india today price offers and more
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (13:28 IST)

Oppo F17 Pro की बिक्री हुई शुरू, ये हैं ऑफर्स

Oppo F17 Pro की बिक्री हुई शुरू, ये हैं ऑफर्स - oppo f17 pro goes on sale in india today price offers and more
Oppo F17 Pro को कंपनी ने पिछले हफ्ते ही लांच किया था। Amazon और Flipkart के माध्यम इसकी बिक्री शुरू हो गई है। ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन Oppo F1 का अपग्रेड वर्जन है। ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। हालांकि यह फोन केवल सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है, लेकिन रंगों के मामले में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। प्रो वेरिएंट में आपको डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Oppo F17 Pro डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ17 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है और इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह पैनल 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और होल-पंच कटआउट से लैस है।

फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट और 8 जीबी रैम शामिल है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/1.8 लेंस के साथ, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, एफ2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Oppo F17 Pro में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। दोनों सेंसर एफ/2.4 लेंस के साथ आते हैं।
 
ओप्पो एफ17 प्रो में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे एक्सपांड भी किया जा सकता है। फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में F17 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी है, जिसमें 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।
 
ऑफर्स की बात करें तो अमेजन पर आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त होगा। Axis Bank Buzz के क्रेडिट कार्ड पर आपको 5 प्रतिशत छूट प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में कोरोना से हुईं 70 प्रतिशत मौतें 5 राज्यों में