रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Moto G9 With Triple Rear Cameras Launched in India : Price, Specifications
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अगस्त 2020 (17:27 IST)

Moto G9 भारत में लांच, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000 एमएएच बैटरी, जानिए कीमत

Moto G9 भारत में लांच, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000 एमएएच बैटरी, जानिए कीमत - Moto G9 With Triple Rear Cameras Launched in India : Price, Specifications
मोटोरोला (Motorola) ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G9 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Moto G8 सक्सेसर माना जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो Moto G8 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच किया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। भारत में इस फोन की कीमत 11,499 रुपए है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि कम रोशनी में भी फोन का कैमरा शानदार फोटो लेता है।
 
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Moto G9 को 6.50 इंच की डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 है। फोन में 2GHz octa-core क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर प्रोसेसर दिया गया है। मोटो जी 9 में 4GB रैम दी गई है।

फोन में 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन  Forest Green और Sapphire Blue में मिलेगा। फोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर फोन में हैं। ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, रेडियो भी फोन में हैं।