• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Moto G32 is now on sale: Check price and Bank offers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (17:45 IST)

Moto G32 की महासेल, बड़े कैशबैक के साथ मिल रहे हैं Jio के बेनिफिट्स

Moto G32 की महासेल, बड़े कैशबैक के साथ मिल रहे हैं Jio के बेनिफिट्स - Moto G32 is now on sale: Check price and Bank offers
Motorola ने हाल ही में जी सीरीज के अंतर्गत मोटो जी32 स्मार्टफोन को लांच किया था। कंपनी ने इसकी सेल शुरू कर दी है। मोटो जी32 खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 
 
इसके बाद इस हैंडसेट को 11700 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसके अतिरिक्त Jio Offer के तहत यूजर्स को 2549 रुपए तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) स्क्रीन है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 
 
स्मार्टफोन में पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है। 
 
फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है, जो 33 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 
 
डुअल-बैंड वाई-फाई, 4 जी एलटीई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में दिए गए हैं। 
 
सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। फोन थिंकशील्ड मोबाइल सिक्योरिटी से पैक्ड है। 
 
कीमत की बात की जाए तो स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी मॉडल की कीमत 12999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को सेटिन सिल्वर और मिनरल ग्रे रंग में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स में रही 379 अंक की बढ़त