सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Micromax Canvas Nitro 4G
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (11:10 IST)

माइक्रोमैक्स का कैनवास नाइट्रो 4जी, जानें फीचर्स

माइक्रोमैक्स का कैनवास नाइट्रो 4जी, जानें फीचर्स - Micromax Canvas Nitro 4G
माइक्रोमैक्स ने 5-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ कैनवास नाइट्रो 4जी लांच किया है। यह एक डुअल सिम फोन है। फोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले हैं जिसमें गोरिल्ला ग्लास 3 लगा हुआ है।
ऑन-सेल टेक्नॉलॉजी से लैस यह फोन डिस्प्ले पर बेहतर कलर सेचुरेशन देता है। इसके प्रोसेसर में 1.4 गीगाहर्टज के साथ 2 जीबी की LPDDR3 रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 405 जीपीयू भी दिया गया है।  
 
दमदार बैटरी : फोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फोन में 2500 एमएएच की दमदार बैटरी है। फोन में स्नैपड्रेगन  415 ओक्टाकोर प्रोसेसर है।     
 
यह फोन एंड्रायड 5.0.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा यह यूजर को कई ऑप्शन भी देता है जिसमें वॉइस सर्च, वीडियो कॉल के लिए हैंगआउट, गूगल ड्राइव, आदि शामिल हैं।   
 
डुअल एलईडी फ्लैश : वहीं फोन की कैमरा क्वालिटी जबरदस्त है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें ISOCELL नामका सेंसर लगा हुआ है। डुअल एलईडी फ्लैश के साथ फोन में फ्रंट कैमरा पांच जीबी का है। यह फोन सेल्फी लवर्स को खूब पसंद आएगा।        
 
वहीं अगर कनेक्टीविटी की बात करें तो फोन में 4 जी एलटीई कनेक्टीविटी, 3 जी एचएसपीए प्लस, ब्लूटूथ 4.0, वाई फाई 802.11बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, और 3.5 ऑडियो जैक कनेक्टीविटी ऑप्शन मौजूद है। इस फोन की कीमत 10,999 बताई जा रही है।