गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lava first indian brand to launch 5G Smartphone
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (17:39 IST)

Lava ने लांच किया पहला 5G स्मार्टफोन Agni, जानिए कीमत और फीचर्स

Lava ने लांच किया पहला 5G स्मार्टफोन Agni, जानिए कीमत और फीचर्स - Lava first indian brand to launch 5G Smartphone
नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5जी स्मार्टफोन पेश करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है। स्मार्टफोन को 'अग्नि' नामक ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया है। अग्नि की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है जो वर्तमान में भारतीय बाजार पर हावी चीनी ब्रांडों की तुलना में कम है।
 
लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और व्यापार प्रमुख सुनील रैना ने कहा कि अग्नि को लॉन्च करने का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को एक भारतीय कंपनी द्वारा भारत में बने 5जी स्मार्टफोन का विकल्प देना है। हम लोगों के सामने यह साबित करना चाहते थे कि एक भारतीय ब्रांड हो सकता है जो प्रौद्योगिकी उन्मुख हो।
 
उन्होंने कहा कि हम मीडियाटेक डाइमेंशिटी 810 चिपसेट पर 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले दुनिया की दूसरी कंपनी है।

इस 5जी स्मार्टफोन का निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित कंपनी के कारखाने में किया जा रहा है।