नोकिया लूमिया के तीन नए मॉडल, जानिए क्या है खास
देश के स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी स्थिति फिर से हासिल करने के लक्ष्य के साथ मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अपनी लूमिया रेंज में तीन नए मॉडल पेश किए। इससे पहले लूमिया श्रृंखला में पांच मॉडल पेश करने वाली नोकिया ने अपने पोर्टफोलियो में विंडोज.8 से लैस लूमिया 920, लूमिया 820 और लूमिया 620 स्मार्टफोन शामिल किया है।लूमिया 920 की कीमत 38,199 रुपए है, जबकि लूमिया 820 की कीमत 27,559 रुपए है। ये दोनों मॉडल 11 जनवरी से देशभर के चुनिंदा स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएंगे, जबकि लूमिया 620 की बिक्री फरवरी में शुरू होगी।
अगले पन्ने पर जानिए क्या है विशेष नोकिया लूमिया 920 में
नोकिया लूमिया 920
नोकिया वैसे भी मोबाइल फोन्स के चलन के शुरुआती दौर में उपभोक्ताओं की पहली पसंद था। नोकिया लूमिया 920 सबसे बड़ी खूबी है इसमें वायरलैस चार्जिंग का ऑप्शन।
विंडोज 8 ओएस वाले लूमिया 920 में 1280x768 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 4.5 इंच की सुपर सेंसटिव टचस्क्रीन डिस्पले।डिजाइन : बड़ी स्क्रीन साइज के साथ यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। नोकिया ने डिजाइन के मामले में पहले की गई गलतियों को इसमें सुधारा है। इसके कोने स्मूथ बनाए गए हैं। मेमोरी : नोकिया के लूमिया 920 में 1 जीबी की रैम और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी है। यह माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा।कैमरा : अगर कैमरे की बात की जाए लूमिया 920 में सैमसंग के पसंदीदा गैलेक्सी नोट की ही तरह एलईडी फ्लैश वाला 8 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा है। इससे 1080 पिक्सल पर 30एफपीएस से वीडियो कैप्चर किया जा सकता है। वीडियो कॉलिंग के लिए 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। लैंस क्वालिटी भी बेहतरीन। यह फोन 920 माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 पर आधारित नए फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर है। फोन में टूजी, थ्रीजी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 3.0, एनएफसी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी । लूमिया सीरीज के इस फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है।बैटरी : फोन में 2000 एमएएच की बैटरी। लूमिया 920 में वायरलैस चार्जिंग का ऑप्शन है। इन्हें प्लगइन करने की जरूरत नहीं होगी। वायरलैस चार्जिंग पॉड की सुविधा। लूमिया 920 में एसएनएस इंटीग्रेशन, डिजिटल कम्पास और नोकिया म्यूजिक की भी सुविधा है। 130.3x70.8x10.7 एमएम वाले इस फोन का वजन 185 ग्राम है।
अगले पन्ने पर जानिए नोकिया लूमिया 620 की खूबियां
नोकिया लूमिया 620 की विशेषताएं